लखनऊ। नई तकनीक व ट्रेनिंग देने के विस्तृत नियमों के प्रशिक्षण के साथ उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित कोच लाइसेंस कोर्स का गुरुवार को समापन हो गया।
चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार में इंटरनेशनल मास्टर इंस्ट्रक्टर मनोज कुमार (छठीं डॉन ब्लैक बेल्ट) ने पूरे प्रदेश से आए प्रशिक्षकों को डॉयट न्यूट्रीशियन चार्ट व डोप टेस्ट के नियमों के बारे में भी जानकारी दी। इसके साथ ही दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए पैरा ताइक्वांडो के ट्रेनिंग के नियम व तकनीक की भी जानकारी प्रतिभागी प्रशिक्षकों को दी गई।
कोर्स के समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के चेयरमैन डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी, अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू, सचिव राजकुमार व कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में कोरियन मार्शल आर्ट के नियमों व तकनीक व नियमों में काफी बदलाव आया है।
इस लाइसेंस कोर्स के माध्यम से आप सभी कोचेज कोचिंग और नियमों में बदलाव से परिचित हो गए है। हमारा विश्वास है कि अब आप सभी अब उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ताइक्वांडो खेल के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
सचिव राजकुमार ने बताया कि इस कोर्स में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 269 प्रशिक्षकों ने सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके परिणामों की घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि नए नियमों व तकनीक से रूबरू हो चुके ये प्रशिक्षक अब उत्तर प्रदेश में होने वाली आगामी प्रतियोगिताओं व कोचिंग के दौरान अपनी सेवाएं देंगे।