-विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी टीम114 रनों से हारी, शाहरूख और मोहम्मद अली के बीच छठे विकेट पर द्विशतकीय साझेदारी
– यूपी के लिए कप्तान रिंकू सिंह की अर्द्धशतकीय पारी काम नहीं आई
कानपुर। शाहरूख खान और मोहम्मद अली की बल्लेबाजी और फिर कसी हुई गेंदबाजी ने यूपी से बना बनाया मैच छीन लिया। तमिलनाडु ने ग्रुप डी के इस मुकाबले में शाहरुख के बल्ले ने निकली नाबाद शतकीय और मोहम्मद अली की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दम पर पहले बेहद खराब शुरुआत के बाद 47 ओवर में 285 रनों का स्कोर खड़ा किया, उसके बाद उसके गेंदबाजों ने यूपी को सिर्फ 170 रनों पर समेट कर इस मुकाबले को 114 रनों से जीत लिया।
तमिलनाडु ने गुरुवार को विशाखापत्नम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में अपने पांच विकेट सिर्फ 68 रनों पर खो दिए थे। लेकिन इसके बाद शाहरूख खान (नाबाद 132) और मोहम्मद अली (नाबाद 76) ने छठे विकेट के लिए 216 रनों की साझेदारी निभाकर यूपी के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर दिया। यूपी ने अपनी खराब बल्लेबाजी से आसानी से घुटने टेक दिए।
यूपी की बल्लेबाजी सिर्फ 32.5 ओवरों तक की चल सकी। प्रियम गर्ग ने 48 और रिंकू सिंह ने सिर्फ 43 गेंदों पर दो छक्कों और 6 चौक्कों की मदद से 55 रनों की आक्रामक पारी खेली। लेकिन कोई बड़ी साझेदारी ने होने से यूपी की टीम तमिलनाडु के स्कोर के आस-पास तक नहीं पहुंच सकी। तमिलनाडु के लिए संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती और विजय शंकर ने दो-दो विकेट लिए।
यूपी टीम के नए कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, जो उस समय सही भी नजर आया जब 23वें ओवर में तमिलनाडु ने एक के बाद एक करके पांच विकेट काफी सस्ते में खो दिए। लेकिन इसके बाद यूपी को कोई सफलता नहीं मिली और शाहरूख खान व मोहम्मद अली ने बेखौफ बल्लेबाजी कर छठे विकेट पर 216 रन जोड़ डाले। शाहरूख खान ने अपनी शतकीय पारी के दौरान केवल 85 गेंदें ही खेलीं और 7 छक्के व 13 चौक्के जड़े। मोहम्मद अली ने भी 76 रनों की नाबाद पारी खेली। यूपी के गेंदबाज यश दयाल ने दो, जबकि आकिब खान, सौरभ कुमार और विपराज निगम ने एक-एक विकेट लिया।