कानपुर। पुणे में गुरुवार से शुरू हुई गर्ल्स अंडर-15 वन डे ट्रॉफी में यूपी को अपने पहले ही मुकाबले में मुंबई के हाथों 7 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। डेक्कन जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली यूपी की टीम 29.2 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 68 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में मुंबई की टीम ने केवल 14.5 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
सिर्फ एक बैटर दो अंकों का स्कोर बना सकी
यूपी ने मुंबई की गेंदबाज राजासी नागोसे की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। सलामी बल्लेबाज आन्या उपाध्याय (29) के अलावा उसकी कोई भी बैटर दो अंकों के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। दूसरा सर्वाधिक योगदान अतिरिक्त 13 रनों का रहा। यूपी टीम की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी पहले विकेट के लिए आफरीन शमीम (8) और आन्या उपाध्याय के बीच 22 रनों की हुई। आन्या ने अपनी पारी के दौरान 53 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके भी जड़े।
राजासी नागोसे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला
गरिमा सिंह (4), कप्तान नमिता सिंह (1), आराध्या सिंह (1), धुन पिमोली (0), यशिका (1), लवी पाल (1), भार्गवी पांडे (9), अविका शर्मा (1) और प्रिया (0) ने सिर्फ पैड पहन बल्ला पकड़ने भर की औपचारिकता निभाई। मुंबई की ओर से राजासी नागोसे ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन देकर पांच विकेट झटके। इसके अलावा अनिशा राउत ने 8 रन देकर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
मुंबई ने 15वें ओवर में ही जीत लिया मुकाबला
मुंबई ने छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर में ही आसानी से जीत हासिल कर ली। इस दौरान उसके तीन विकेट जरूर गिरे। यहां भी राजासी नागोसे ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 31 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 22 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रिया ठाकुर ने 19 और अनिशा राउत ने 17 रन बनाए। यूपी के लिए लवी पाल और यशिका ने क्रमश: 13 और 8 रन देकर एक-एक विकेट लिया, जबकि अनिशा राउत रन आउट हुईं।