लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रिषांक, हर्षित तोमर व सिद्धांत सलार ने डा.अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल आल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्वालीफायर में जीत के साथ मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया। वहीं अमोलिका सिंह और मानसी सिंह, सोनाली सिंह, चिराग सेठ, तुषार गगनेजा, तनिषा सिंह, समृद्धि सिंह को सीधे मुख्य ड्रॉ में इंट्री मिली है।
बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में पुरुष एकल के क्वालीफायर के अंतिम राउंड में रिषांक ने महाराष्ट्र के सिद्धार्थ ठाकुर को 15-10, 16-16, 15-8 से व हर्षित तोमर ने 13वीं वरीयता प्राप्त चंडीगढ़ के ध्रुव बंसल को 15-13, 13-15, 17-15 हराया। वहीं प्रतिद्वंद्वी के न होने से सिद्धांत सलार सीधे मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए।
महिला एकल में तरनजीत कौर तमिलनाडु की हरनी राजा के खिलाफ 14-16, 15-2, 15-10 की जीत से मुख्य ड्रा में पहुंच गयी। पुरुष युगल में अर्श मोहम्मद राजस्थान के शंकर सारस्वत के साथ व मिश्रित युगल में मोहम्मद अर्श व ओडिशा की प्रगति परीदा मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए।
इसके अलावा मेजबान कोटा से यूपी के सिद्धार्थ मिश्रा व अंश विशाल गुप्ता पुरुष एकल में, सिमरन चौधरी व स्नेहा सिंह महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में खेलेंगे।
वहीं पुरुष युगल में यूपी के अतुल कुमार व प्रदीप कुमार, महिला युगल में यूपी की रमा सिंह व सुनीता सिंह और मिश्रित युगल में शिवम वर्मा व सोनाली सिंह को मेजबान कोटा से मुख्य ड्रॉ में प्रवेश मिला है।
टूर्नामेंट में बुधवार से मुख्य ड्रा के मुकाबले शुरू होंगे जिसमें पुरुष व महिला एकल में 64 का ड्रा और महिला युगल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल में 32 का ड्रॉ बनाया गया है।