यूपी के यश दयाल इंडिया ए टीम में शामिल

0
32

मुंबई। यूपी के पेसर यश दयाल को आस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 अक्टूबर से शुरू हो रही सीरीज में उसके खिलाफ खेले जाने वाले दो प्रथम श्रेणी मैचों के लिए भारतीय ए टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा टीम में विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दो फर्स्ट क्लास मैचों के लिए भारत की ए टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज इसी महीने के आखिर में शुरू होगी। भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए भारत की ए टीम का उपकप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया है।

भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 7 नवंबर से मेलबर्न में होगा। इसके बाद भारत की ए टीम सीनियर टीम इंडिया के साथ एक वॉर्मअप मैच भी खेलेगी। यह मैच 22 नवंबर को पर्थ टेस्ट से ठीक पहले होगा।

भारतीय बोर्ड ने स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और अभिषेक पोरेल को जगह दी है, जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया है। भारतीय बोर्ड ने स्क्वॉड में बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और अभिषेक पोरेल को जगह दी है, जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखा गया है।

दरअसल डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी है, इनमें देवदत्त पडिक्कल, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, खलील अहमद, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियन शामिल हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here