पर्थ पहुंचे यूपी के यश दयाल, इंजर्ड खलील अहमद की जगह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर हुई इंट्री

0
11

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली सीरीज का नशा दोनों देशों में चढ़ना शुरू हो गया है। पल-पल की खबर आस्ट्रेलिया से आ रही है। आस्ट्रेलिया की सड़कों पर इस ट्रॉफी को लेकर कई दिनों से माहौल बनाया जा रहा है। जगह-जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के होर्डिंग्स लगे हुए हैं। पहला टेस्ट पर्थ के अटॉप्स स्टेडियम की तेज और उछाल वाली विकेट पर होना है। भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर रोज क्रिकेट विशेषज्ञों की लिस्ट संशोधित हो रही है।

यश दयाल दक्षिण अफ्रीका से ही आस्ट्रेलिया चले गए

प्लेइंग इलेवन की जितनी फिक्र टीम मैनेजमेंट को है उससे कहीं ज्यादा मीडिया में बहस चल रही है कि किसको खिलाना चाहिए और किसको नहीं। अब जब कुछ घंटों बाद ही पहला टेस्ट शुरू होना है तो एक खबर और आ रही है कि कि रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल खलील अहमद के स्थान पर उत्तर प्रदेश के यश दयाल को पर्थ पहुंचने के लिए कह दिया गया। यश दयाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली टी-20 टीम के भी सदस्य थे।

यश दयाल के पर्थ पहुंचने की चर्चा

यश दयाल दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस न लौटकर सीधे पर्थ के लिए रवाना हो गए हैं। खबर तो यह भी है कि वे पर्थ पहुंच भी चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से खेली जाएगी। पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर होगा। यह पहले ही ऐलान हो चुका है कि इस मुकाबले में अलग-अलग कारणों से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नहीं खेल पाएंगे। अब सीरीज शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया है।

यश दयाल ने आरसीबी को पहुंचाया था प्ले ऑफ में

यश दयाल उन कुछ खिलाड़ियों में हैं जिनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया है। यश ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था और उन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। उन्होंने 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। उनको इसी प्रदर्शन का रिवॉर्ड मिला है, जो वे इंटरनेशनल डेब्यू के एकदम करीब पहुंच चुके हैं। दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज हो चुके खलील अहमद को भारत वापस भेजा जा सकता है, क्योंकि यदि वे फिट हो जाते हैं तो अपनी टीम के लिए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here