लखनऊ। मुरादाबाद के उत्कर्ष सिन्हा ने उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग लीग की विजेता ट्रॉफी रोमांचक फाइनल में कानपुर के पदम वर्धन को 78 पिनफॉल से हराते हुए अपने नाम कर ली।
रोमांचक फाइनल में पदम वर्धन को 78 पिनफॉल से दी शिकस्त
उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के तत्वावधान में लखनऊ के लुलू मॉल स्थित फंटुरा बॉलिंग सेंटर में आयोजित लीग में चार सप्ताह में 24 लीग मैच यानि हर हफ्ते 6-6 गेम खेले गए।
उत्कर्ष सिन्हा ने फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कानपुर के पदम वर्धन को 402-324 से हराया। पहले गेम में उत्कर्ष ने संघर्षपुर्ण मुकाबले के बाद 23 पिन के अंतर के साथ 201-178 से जीत दर्ज की। उत्कर्ष ने दूसरे गेम में दबदबा दिखाते हुए विपक्षी पर दबाव बनाये रखा और 201-146 के स्कोर से जीत के साथ लीग की विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
उत्कर्ष ने मैच में दबाव में संयम, निरंतरता और उत्कृष्टता का परिचय दिया। उन्होंने खिताबी जीत तक के अपने सफर में चौथे स्थान से स्टेपलैडर में प्रवेश करने के बाद शीर्ष तीन खिलाड़ियों को शिकस्त दी। इससे पहले स्टैपलैडर फाइनल्स खेला गया जिसमें लीग राउंड में चौथे स्थान पर रहे उत्कर्ष सिन्हा ने पहले एलिमिनेटर मैच में लखनऊ के सुमित वैश्य को दो गेम में 341-318 से हराया।
वहीं दूसरे एलिमिनेटर में उत्कर्ष ने अंतिम फ्रेम में 4 पिनफॉल की बढ़त बनाकर संदीप के खिलाफ 382-378 की जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था। इसके अलावा शीर्ष स्थान पर रहते हुए पदम वर्धन ने सीधे फाइनल का टिकट हासिल किया था।
दूसरी ओर लीग राउंड के 24 मैचों के बाद कानपुर के पदम वर्धन (4408 पिनफॉल) ने पहले, कानपुर के ही संदीप मारवाह (4322 पिनफॉल) ने दूसरे, लखनऊ के सुमित वैश्य (4315 पिनफॉल) ने तीसरे व मुरादाबाद के उत्कर्ष सिन्हा (4161 पिनफॉल) ने चौथे स्थान पर रहते हुए स्टैपलैडर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया था।
यूपीटीबीए के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि अगले साल इस लीग का और भी भव्य संस्करण आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों की संख्या एवं आयोजन का दायरा और बढ़ाया जाएगा।