लखनऊ। राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद के साथ उत्तर प्रदेश के साइकिलिस्ट इन दिनों आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जोरदार अभ्यास में जुटे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश की साइकिलिंग टीम ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। उत्तर प्रदेश टीम पहली बार प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास के बाद रवाना होगी।
राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगा उत्तर प्रदेश
टीम के शिविर की शुरुआत चौक स्टेडियम में लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा.आनन्द किशोर पाण्डेय (निदेशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें आगामी चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश के साइकिलिस्टों के लिए पहली बार आयोजित इस शिविर में एनआईएस कोच रोहित विक्रम सिंह खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे जबकि कोआर्डिनेटर की भूमिका में अनुराग बाजपेयी रहेंगे।
लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग बाजपेयी ने बताया कि 29वीं सीनियर, जूनियर, सब जूनियर राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप 4 से 7 दिसंबर 2024 तक पुरी (ओडिशा) में आयोजित होगी। उत्तर प्रदेश टीम में 23 बालक व 8 बालिका खिलाड़ी चयनित किए गए है।
इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप इस शिविर के बाद राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का परचम लहराएंगे, ऐसी मेरी कामना है।
उत्तर प्रदेश की चयनित साइकिलिंग टीम इस प्रकार हैं:-
- पुरुष वर्ग (अंडर-23 : 2002 से 2005 में जन्म): – दक्ष चौधरी (बुलंदशहर), विवेक पंवार (मेरठ), वासू गौड़ (मेरठ), आर्यन (मेरठ)
- पुरुष सीनियर (19 वर्ष से अधिक): – अविनाश कुमार (कानपुर), केशव शर्मा (मेरठ), मुकुल (मेरठ), वीरेश कुमार (हाथरस), रवि कुमार (गाजियाबाद), रियाजुद्दीन (उत्तर प्रदेश पुलिस)।
- बालक जूनियर (2006 से 2007): – विपुल यादव (गाजीपुर), आकाश वर्मा (एटा), आशीष राठौर (गाजियाबाद), संदीप, अक्षत दीक्षित (मेरठ)।
- बालक सब जूनियर (2008 से 2009):- अतुल चौधरी (शामली), पंकज प्रजापति (मऊ), देव मिश्रा (लखनऊ), पलाश अरोड़ा (लखनऊ)
- बालक यूथ (2010 से 2012): – सूर्य कुमार गुप्ता (मिर्जापुर), दक्ष् चौधरी (मेरठ), कुलदीप, राजवीर (कानपुर)।
- महिला सीनियर वर्ग :- आरती (उत्तर प्रदेश पुलिस), बुलबुल (उत्तर प्रदेश पुलिस), अनीता मिश्रा (उत्तर प्रदेश पुलिस), पवित्रा अरोड़ा (लखनऊ), कुसुम लता राठौर (लखनऊ), चांदनी (सहारनपुर)
- टीम मैनेजर : नदीम अहमद, कोच : खुर्शीद अली, तकनीकी कोच : विकास मिश्रा, मैकेनिक : गोवर्द्धन सिंह।