उत्तर प्रदेश की टीम ने 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो फेडरेशन कप प्रतियोगिता में क्यूरगी और पुमसे में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण श्री नामदेव शिवगावकर और श्री नायडू ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित कर ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये।
पहले स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर हरियाणा रहा।
उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षक अक्षय कुमार, रवि कुमार, विक्रम सक्सेना, सुमित बघेल और राकेश कुमार को सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के अधिकारियों ने टीम को बधाई दी। यह जानकारी उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो के कार्यालय प्रमुख परमिंदर ने दी।