10वीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ओवरऑल चैंपियन

0
23

लखनऊ। उत्तर प्रदेश टीम ने शिरडी (महाराष्ट्र) में गत 4 व 5 जनवरी 2025 तक आयोजित 10वीं राष्ट्रीय बैटल स्पोर्ट्स डांस चैपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीत ली। बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव कमल जोशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 25 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीते।

एसोसिएशन की संरक्षक एवं भारतीय खेल प्राधिकरण की पूर्व कार्यकारी निदेशक रचना गोविल (अर्जुन पुरस्कार विजेता, अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज और एथलीट) ने इस अवसर पर कहा कि भारत की पारंपरिक विरासत काफी समृद्ध है और डांस सदियों से हमारी संस्कृति का हिस्सा है। अन्य देशों के मुकाबले हमारे डांस में कई जटिल मूव है। इससे शरीर फिट बना रहता है और हमें डांस स्पोर्ट्स को प्रमोट करने की जरुरत है ताकि बच्चे अपनी संस्कृति को जाने और फिट भी रहे।

एसोसिएशन के सीईओ केवी पंत ने बताया कि यह खेल 20 राज्यों में खेला जा रहा है और अगर सरकार इस खेल को प्रमोट करेगी तो हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि डांस स्पोर्ट्स को ज्यादा से ज्यादा स्कूलों मे प्रमोट करना चाहिए। डांस स्पोर्ट्स में अन्य खेलों के जैसे साधना की बहुत जरुरत होती है और आज के समय में यूथ को आगे बढ़ने के लिए एकाग्रचित्त होने में इससे सहायता मिलती है।

बैटल स्पोर्ट्स डांस एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के इन पदाधिकारियों सहित अध्यक्ष डॉ नीरज जैन, उपाध्यक्ष सदन कुमार यादव, चेयरमैन रामानुज दीक्षित, विनय कुमार तथा कोच एवं मैनेजर ऋचा सिंह एवं प्रतिभा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभ कामनाएं दी।

पदक विजेताओं की सूची

उदिशा – क्लासिकल (अंडर-18) में स्वर्ण पदक
मनीष त्रिपाठी व साहिल खान – ड्यूएट (25 वर्ष से अधिक) में स्वर्ण पदक
अदिति आनंद – बालिका सोलो फ्रीस्टाइल (अंडर-14) में स्वर्ण पदक,
वर्षा मिश्रा – बैटल इवेंट (अंडर-16) में स्वर्ण पदक
दीपांशी भृगुदीप – फ्रीस्टाइल और क्लासिकल (अंडर-12) में दाहरे स्वर्ण, बैटल इवेंट (अंडर-12) में रजत
रिया मौर्या – सोलो (अंडर-16) में स्वर्ण पदक, मॉडर्न मिक्सर व बैटल डांस में कांस्य पदक
योग्या वर्मा व शांभवी अग्रवाल – ड्यूएट (अंडर-14) में स्वर्ण पदक
श्रिया बंसल, अविका अग्रवाल व योग्या वर्मा – ट्रायो (अंडर-14) में स्वर्ण पदक
गौरवी बंसल – सोलो (अंडर-10) में स्वर्ण पदक
शांभवी अग्रवाल – सोलो (अंडर-12) में स्वर्ण पदक
मिहिर राज गुप्ता – सोलो (अंडर-10) में स्वर्ण पदक
शिक्षा अग्रवाल – सोलो क्लासिकल डांस (अंडर-14) में स्वर्ण पदक व बैटल डांस (अंडर 16) में रजत पदक
नैमिष गुप्ता और मिहिर राज गुप्ता – ड्यूएट (अंडर-10) में स्वर्ण पदक
नैमिष गुप्ता – बैटल डांस (अंडर-12) व मॉडर्न मिक्सर डांस (अंडर-10) में दोहरे स्वर्ण पदक
शिव वर्मा – फ्रीस्टाइल डांस (अंडर-20) में स्वर्ण, बैटल डांस (अंडर-20) में कांस्य पदक
शिवान्या श्रीवास्तव – क्लासिकल (अंडर-6) में स्वर्ण पदक
रिद्धिमा जैन व आना जैन – फ्रीस्टाइल (अंडर-10) में स्वर्ण पदक
तनिष्क बंसल – फ्रीस्टाइल (अंडर-20) में स्वर्ण पदक
वैष्णवी पांडे – बैटल डांस ओपन श्रेणी में स्वर्ण व फ्रीस्टाइल (अंडर-20) में रजत पदक
अक्ष सविता – क्लासिकल (अंडर-14) व मॉडर्न मिक्सर डांस (पुरुष) में दोहरे स्वर्ण पदक
आशिका अवस्थी – फ्रीस्टाइल (अंडर-16) में स्वर्ण पदक
अवजीत वैश – मॉडर्न मिक्सर डांस ओपन श्रेणी में स्वर्ण पदक
एकांश गुप्ता – बैटल डांस (अंडर-12) में कांस्य पदक
रजत पदक – साहिल, वर्षा, दीपांशी, शिक्षा अग्रवाल, वैष्णवी पाण्डेय
कांस्य पदक : रिया मौर्या, शिवा वर्मा व एकांश गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here