-एकतरफा रहे फाइनल मुकाबले में वाराणसी को 81 रनों से दी करारी शिकस्त
-हरवीर सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व ऑलराउंडर और धीरज सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार
कानपुर। आगरा ने टी-20 वेटरन क्रिकेट के फाइनल में वाराणसी को 81 रनों से हराकर डॉ गौर हरि सिंहानिया टीएसएच ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीएसएच ग्राउंड पालिका स्टेडियम में रविवार को खेला गया फाइनल मुकाबला अपेक्षा के उलट एकतरफा रहा। आगरा ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर 5 विकेट पर 187 रनों का बढ़िया स्कोर खड़ा किया। लेकिन वाराणसी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में सिर्फ 106 रन बनाकर आउट हो गई।
वाराणसी की टीम पूरे मैच में कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी। खासकर लक्ष्य का पीछा करने उतरे उसके बल्लेबाज काफी थके-थके नजर आए और शुरू से ही मुकाबले को जीतने की इच्छा नहीं दिखा पाए। वाराणसी के विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे। 62 रन पर जब उसके 6 विकेट पवेलियन पहुंच गए तो टीम तीन अंकों में भी पहुंचती नहीं दिख रही थी। पूर्व रणजी खिलाड़ी नासिर अली और प्रमोद राय के 26-26 रन न होते तो हार का अंतर और बड़ा हो सकता था। वाराणसी की पारी को सबसे ज्यादा नुकसान हरवीर सिंह और गिरिजेश शर्मा ने पहुंचाया। हरवीर ने 16 और गिरिजेश ने 23 रन देकर 3-3 विकेट लिए।
इससे पहले आगरा के लिए बल्लेबाज धीरज सिंह ने शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम को ठीक-ठाक स्कोर खड़ा करने में मदद की। धीरज ने सिर्फ 38 गेंदों पर दो छक्कों और चार चौक्कों की मदद से तेज 51 रन बनाए। उनके अलावा हरवीर सिंह ने नाबाद 34, कौशल शर्मा और जुगल शर्मा ने 32-32 रन बनाए। वाराणसी के लिए निसार सिद्दीकी ने 35 रन देकर 3 विकेेट लिए। हरवीर सिंह को फाइनल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व ऑलराउंडर और धीरज सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर सबरबुल हसन, एस एम स्टेशनन कमाण्डर कानपुर ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर यूपी वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आईएम रोहतगी, सचिव गिरीश कपूर, पूर्व टेस्ट प्लेयर गोपाल शर्मा, पूर्व यूपी रणजी कप्तान राहुल सप्रू, योगेश अग्रवाल, संजीव पाठक, जितेन्द्र अवस्थी, डॉ. देवेन्द्र द्विवेदी, विजय दीक्षित, अनिल अग्रवाल, विवेक जॉन, अनिल राय, राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा, आशू मेहरोत्रा, जय बजाज और राजेश जयसवाल आदि मौजूद थे।