नवाबों की नगरी में फिर जुटेंगे दिग्गज, शीशमहल की तर्ज पर खेली जाएगी शानीज ट्रॉफी

0
25

लखनऊ। नवाबों की नगरी में कभी शीशमहल टूर्नामेंट की धूम हुआ करती थी। आयोजक मिलने बंद हुए तो यह ट्रॉफी भी अतीत बन गई। लेकिन उसी दौर के पूर्व क्रिकेटरों ने एक बार फिर अवध नगरी में दिग्गजों का मेला लगाने की योजना तैयार की है। अगले साल फरवरी में क्रिकेट की दुनिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर आल इंडिया प्राइजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता ‘शानीज ट्राफी’ में खेलते नजर आएंगे। टूर्नामेंट के मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता का आयोजन अगले साल 14 फरवरी से दो मार्च के बीच होगा। इस बारे में प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सुमित शुक्ला ने रविवार शाम मीडिया को टूर्नामेंट की रूप रेखा के बारे में जानकारी दी। बताया कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को पांच लाख जबकि उपविजेता टीम को तीन लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जायेगी। इस टूर्नामेंट में एसबीआई, एनईआर रेलवे के साथ यूपी, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे कई राज्यों की टीमों को खेलने के लिए आमंत्रण भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) व क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) से अनुमति भी ले ली गई है जिनके सहयोग से यह टूर्नामेंट कराया जाएगा। शुक्ला ने बताया कि इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 25 ओवर के इस लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट में पूर्व अंतरराष्ट्रीय व रणजी क्रिकेटर राजधानी लखनऊ में खेलते हुए नजर आयेंगे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने कहा कि अगर हम शीशमहल क्रिकेट की तुलना में यदि 25 फीसदी भी सफलता हासिल कर लेतेे हैं तो नए क्रिकेटर के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा सकेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा का भी कहना है कि इस तरह का आयोजन युवा खिलाड़ियों को नई ऊंचाई देगा। इस बारे में सोनी क्रिकेट अकादमी के सचिव दिव्य नौटियाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लखनऊ में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही नई प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here