कानपुर। पेस आक्रमण के सामने मिजोरम की बल्लेबाजी को आसानी से घुटने टिकवाते हुए यूपी ने विजय हजारे ट्रॉफी में नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। शिवम मावी के 5 विकेट और आर्यन जुयाल के नाबाद 86 रन इस मैच का खास प्रदर्शन रहा। सोमवार को विशाखापत्नम में ग्रुप डी के इस मैच में यूपी ने टॉस जीतकर मिजोरम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और पूरी टीम को 34.3 ओवर में ही 141 रनों पर समेट दिया। मिजोरम के लिए मोहित जांगरा ने सर्वाधिक 70 और जोसेफ ललथंखुम्बा ने 24 रनों का योगदान किया। शिवम मावी ने 29 रन पर 5, मोहसिन खान ने 34 रन पर 3 और यश दयाल ने 19 रन पर दो विकेट लिए।
इसके जवाब में यूपी की टीम ने अभिषेक गोस्वामी और आर्यन जुयाल के बीच पहले विकेट के लिए हुई 133 रनों की साझेदारी से जीत के लिए जरूरी रन एक विकेट खोकर सिर्फ 20.3 ओवर में हासिल कर लिए। अभिषेक ने 47 और जुयाल ने 66 गेंदों में दो छक्कों और 11 चौक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए। करन शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद रहे। यूपी दो मैचों में 6 अंक लेकर ग्रुप डी में शीर्ष पर है।