विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई की नई ‘रन मशीन’ आयुष म्हात्रे का विश्व रिकॉर्ड, आर्यन जुयाल के शतक से यूपी जीता

0
30

विजयानगरम में प्लेयर ऑफ द मैच आर्यन जुयाल (116) के शतक और सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (50) के साथ उनकी पहले विकेट पर हुई 108 रनों की साझेदारी से यूपी ने ग्रुप डी के एक मुकाबले में चंडीगढ़ पर 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। उधर अहमदाबाद में मुंबई की नई ‘रन मशीन’ आयुष म्हात्रे ने मंगलवार को नगालैंड के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे कम उम्र का खिलाड़ी होने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने हमवतन यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

आयुष म्हात्रे का धमाल, मुंबई ने नगालैंड को 189 रनों से हराया

उधर अहमदाबाद में मुंबई की ‘रन मशीन’ आयुष म्हात्रे लिस्ट ए क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। म्हात्रे के इस प्रदर्शन से मुंबई ने नगालैंड की टीम को 189 रन से करारी शिकस्त से रूबरू करवाया। ‘रन मशीन’ आयुष म्हात्रे ने 11 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 117 गेंदों पर 181 रन ठोके और 17 साल और 168 दिन की उम्र में विश्व रिकॉर्ड अपना नाम कर लिया। उन्होंने नगालैंड के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे कम उम्र का खिलाड़ी होने का विश्व रिकॉर्ड बना यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

जायसवाल का विश्व रिकॉर्ड 123 दिन से तोड़ा

म्हात्रे ने 17 साल और 168 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 17 साल और 291 दिन के थे, जब उन्होंने 2019 में झारखंड के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी। इस सत्र की शुरुआत में मुंबई के लिए पदार्पण करने वाले म्हात्रे की इस पारी से मुंबई ने 50 ओवर में सात विकेट पर 403 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

नगालैंड लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच सकी

बड़े स्कोर के दबाव में नगालैंड की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 214 ही बना सकी। हालांकि उसकी ओर से जगदीश सुचिथ ने शतक (104) और सेदेजालेह रुपेरो ने पचासा (53) जड़ा लेकिन टीम लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच सकी। म्हात्रे ने सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। वह ईरानी कप विजेता मुंबई टीम का हिस्सा थे जिसने अक्तूबर में 27 साल के बाद शेष भारत को हराकर ट्रॉफी जीती थी।

मैच दर मैच बना रहे बड़े स्कोर

रणजी पदार्पण पर म्हात्रे ने 71 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी। फिर महाराष्ट्र के खिलाफ 232 गेंदों में 22 चौकों और चार छक्कों से 176 रन ठोके जिससे मुंबई नौ विकेट से जीती। उन्होंने सेना के खिलाफ 149 गेंद में 116 रन के साथ प्रथम श्रेणी में दूसरा शतक ठोका। अंडर-19 एशिया कप में जापान (54) और यूएई (नाबाद 67) के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलीं। सैयद मुश्ताक अली टी-20 में नहीं खेले लेकिन उन्होंने 50 ओवर के राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कर्नाटक के खिलाफ 78 रन की शानदार पारी के साथ वापसी की।

यूपी ने चंडीगढ़ को 4 विकेट से हराया

विजयानगरम में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में चंडीगढ़ ने यूपी के सामने 272 रनों का ठीक-ठाक लक्ष्य रखा था, जिसे यूपी ने 19 गेंदों का खेल शेष रहते छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ यूपी 5 मैचों से 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि विदर्भ 4 मैचों से 16 अंकों के साथ पहले और तमिलनाडु 4 मैचों से 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

शिवम भांबरी के अर्द्धशतक से चंडीगढ़ ने बनाए 271 रन

यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीतकर चंडीगढ़ को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। चंडीगढ़ ने शिवम भांबरी (63) के अर्द्धशतक और कप्तान मनन वोहरा (44), राज बावा (36) और अंकित कौशिक (36) के अलावा अम्रत लुबाना (28) की छोटी पर उपयोगी पारियों की मदद से 49.3 ओवर में 271 रन बनाए। शिवम भांबरी ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 68 गेंदें खेलते हुए 4 छक्के और 5 चौक्के भी जड़े। यूपी के लिए मीडियम पेसर शिवम मावी ने 4 विकेट लिए, जबकि आकिब खान और रिंकू सिंह ने 2-2 और विप्रज निगम ने एक विकेट लिया। सौरभ कुमार की नाकामी जारी रही और उन्हें 10 ओवर में 57 रन देने के बावजूद एक भी विकेट नहीं मिला।

आर्यन जुयाल और अभिषेक गोस्वामी के बीच शतकीय साझेदारी

सलामी जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी को शानदार शुरुआत दी। आर्यन जुयाल ने अभिषेक गोस्वामी (50) के साथ शतकीय साझेदारी कर जीत के लिए मजबूत बुनियाद रखी। अभिषेक 63 गेंदों पर एक छक्के और 5 चौक्के के साथ अर्द्धशतक लगाने के बाद निशंक बिरला की गेंद पर आउट हुए। इस साझेदारी के टूटते ही एक के बाद एक तीन विकेट खो देने से यूपी की पारी लड़खड़ा गई। एक समय 108 रनों पर कोई विकेट न गवांने वाली यूपी टीम का स्कोर अचानक तीन विकेट पर 110 रन हो गया।

यूपी को सैनी ने दिए तीन बॉल पर दो झटके

यूपी को तीन गेंदों पर दो झटके लेफ्ट ऑर्म आथार्ेडॉक्स गेंदबाज अभिषेक सैनी ने दिए। उन्होंने करन शर्मा (1) और समीर रिजवी (0) को एक ही ओवर में पवेलियन रवाना कर दिया। करन शर्मा एक बार फिर सस्ते में लौट गए। लेकिन आर्यन जुयाल ने अपनी पारी को विस्तार देते हुए शतक तक पहुंचाया। जुयाल ने प्रियम गर्ग (36) के साथ चौथे विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को फिर संभाल लिया।

आर्यन जुयाल ने बनाए शानदार 116 रन

चौथे विकेट के रूप में प्रियम गर्ग जब आउट हुए उस समय यूपी का स्कोर 198 रन तक पहुंच चुका था लेकिन जीत के लिए अब भी 74 रनों की और जरूरत थी। इसके बाद रिंकू सिंह मैदान में उतरे और उन्होंने स्कोरबोर्ड तेजी के सात अपनी स्टाइल से चलाना शुरू किया। जब ऐसा लग रहा था कि आर्यन जुयाल और रिंकू सिंह अपनी टीम को जीत तक पहुंचा देंगे, तभी 231 रनों के कुल योग पर पांचवें विकेट के रूप में जुयाल का विकेट भी गिर गया। आर्यन जुयाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 2 छक्के और 11 चौक्कों की मदद से 125 गेंदों पर 116 रन बनाए। उनको मीडियम पेसर जगजीत सिंह ने विकेट कीपर तुषार जोशी के हाथों कैच करवाया।

रिंकू सिंह और शिवम मावी की तेज बल्लेबाजी

अभी भी यूपी की टीम जीत से 42 रन दूर थी। लेकिन इसके बाद रिंकू सिंह और शिवम मावी (22) ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए टीम को जीत के करीब तक पहुंचा दिया। 259 के कुल स्कोर पर शिवम मावी भी आउट हो गए। मावी ने सिर्फ 12 गेदें खेलते हुए अपनी पारी के दौरान एक छक्का और 3 चौक्के लगाए। इसके बाद जीत की औपचारिकता रिंकू सिंह और सौरभ कुमार (3) ने पूरी कर दी। रिंकू सिंह ने 2 छक्के और 2 चौक्कों की मदद से 28 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए। यूपी ने जब जीत के लक्ष्य को छुआ उस समय 3.1 ओवर का खेल बाकी था। चंडीगढ़ के लिए अभिषेक सैनी और निशंक बिरला ने दो-दो विकेट लिए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here