-यूपी ने आन्ध्र प्रदेश को प्री क्वार्टर फाइनल में चार विकेट से शिकस्त दी
-बंगाल ने भी चंडीगढ़ को तीन रन से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई
कानपुर। करन शर्मा की शानदार बल्लेबाजी और विप्रज निगम के ऑलराउंड प्रदर्शन से यूपी ने दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आन्ध्र प्रदेश को चार विकेट से हराकर टी-20 सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यूपी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 11 नवंबर को दिल्ली के साथ होगा। आन्ध्र प्रदेश की पारी के दौरान दो विकेट लेने के अलावा बल्लेबाजी में सिर्फ 8 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौक्कों की मदद से ताबड़तोड़ नाबाद 27 रन बनाने वाले विप्रज निगम को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए इस डे-नाइट मुकाबले में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर आन्ध्र प्रदेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आन्ध्र प्रदेश की टीम ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 156 रन बना। इसके जवाब में यूपी ने जीत के लिए जरूरी रन एक ओवर का खेल शेष रहते छह विकेट खोकर बना डाले।
सलामी बल्लेबाज करन शर्मा ने 31 गेंदों पर तीन छक्कों और पांच छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। इसके अलावा आर्यन जुयाल (19) के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 70 रन जोड़ टीम को मजबूत आधार भी दिया। फॉर्म में चल रहे रिंकू सिंह ने भी आक्रामक नाबाद 27 रनों का योगदान करके टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया। कोंडावंडला सुदर्शन ने तीन और त्रिपुर्ना विजय ने दो विकेट लिए। प्रियम गर्ग (10), नीतीश राणा (4), समीर रिजवी (12) के बल्ले खामोश ही रहे। शिवम मावी भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए।
इससे पहले आन्ध्र प्रदेश की पारी में एस प्रसाद ने 34, कप्तान रिकी भुई और केवी शशिनाथ ने 23-23, जबकि पी. अविनाश और शईक रसीद ने क्रमश: 19 और 18 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार और विप्रज निगम ने दो-दो, जबकि मोहसिन खान व शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया।
बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने बनाए आक्रामक 32 रन
इसी मैदान पर इससे पहले खेले गए पहले प्री क्वार्टर फाइनल में बंगाल ने एक नजदीकी मुकाबले में चंडगढ़ को तीन रन दे हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाली बंगाल की टीम ने 9 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी।
बंगाल के लिए चार विकेट लेकर जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले मीडियम पेसर स्यान घोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि भारतीय टीम में वापसी के प्रयास में लगे मोहम्मद शमी ने एक विकेट लेने के अलावा सिर्फ 17 गेंदों पर दो छक्कों और तीन चौक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए।