आस्ट्रेलिया में विराट कोहली की लोकप्रियता कुछ वैसी ही है, जैसे कभी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की थी। कोहली जहां भी जाते हैं आस्ट्रेलिया का मीडिया उनका पीछा करता है और उनकी छोटी से छोटी गतिविधियों को भी कैमरे में कैद करना चाहता है। गुरुवार को टीम से पहले जब विराट कोहली अपने परिवार के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे तो एक महिला रिपोर्टर उनके परिवार का वीडियो बनाती दिखी। इस पर विराट ने आस्ट्रेलियन रिपोर्टर को ऐसा करने से रोका और कहा कि आपको परिवार का वीडियो नहीं बनानी चाहिए था।
इस पर महिला फोटोग्राफर ने विराट को आश्वस्त किया कि ऐसा नहीं किया गया है। विराट ने कहा कि वह अपने परिवार को कैमरे से दूर रखना चाहते हैं, इसलिए नहीं चाहते कि उनकी कोई फोटो या वीडियो बनाए। बाद में न्यूज चैनल की रिपोर्टर ने माना कि कुछ गलतफहमी थी जो दूर हो गई है। हालांकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के न्यूज चैनल 7 की एक महिला पत्रकार से कुछ बात करते और अपने परिवार की निजता का हवाला भी दे रहे हैं।