15 माह बाद निकली विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी, कई रिकॉर्ड बने

0
4

विराट कोहली के बल्ले से 15 महीने बाद शतकीय पारी निकली। पिछला शतक 2023 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की पारी के रूप में उनके बल्ले से आया था। विराट ने अपनी पारी के दौरान काफी संयम दिखाया और सिर्फ 7 चौक्के जड़े।

विराट कोहली ने 15 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में 14 हज़ार रन भी पूरे कर लिए। सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद कोहली वनडे में 14 हज़ार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज़ हैं। कोहली ने सबसे तेज़ 14 हज़ार रन बनाए हैं, उन्होंने यह उपलब्धि अपने 299वें मैच और 287वीं पारी में हासिल की।

इससे पहले सबसे तेज़ 14 हज़ार रन तेंदुलकर ने बनाए थे। उन्होंने अपने 359वें मैच और 350वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। जबकि संगकारा ने 402वें मैच और 378वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली को यह उपलब्धि हासिल करने में वनडे डेब्यू करने के बाद 16 वर्ष और 189 दिन लगे जबकि संगकारा ने यह उपलब्धि अपने डेब्यू के 14 वर्ष और 246 दिन और तेंदुलकर ने 16 वर्ष 50 दिन में हासिल की थी।

वनडे मैच में भारत की पाकिस्तान केपर यह लगातार छठवीं जीत हासिल है। भारत को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से आखिरी बार हारा था।

विराट कोहली ने 158 वनडे में 158 कैच लिए हैं जो कि वनडे में भारत की ओर से लिए गए सर्वाधिक कैच हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़दिया है। वनडे में कोहली से अधिक कैच महेला जयावर्द्धने (218) और रिकी पोंटिंग (160) ने ही लिए हैं।

रोहित शर्मा बतौर ओपनर वनडे में नौ हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। वह बतौर ओपनर सबसे तेज नौ हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रोहित ने यह उपलब्धि 181वीं पारी में हासिल की जबकि तेंदुलकर ने 197वीं पारी में नौ हजार रन पूरे किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here