विराट कोहली 12 साल बाद खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, 2012 में यूपी के खिलाफ खेले थे अंतिम घरेलू मुकाबला

0
14

दिल्ली की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रेलवे के खिलाफ रणजी मुकाबला खेलने के लिए दिल्ली की टीम को हरी झंडी दे दी है। विराट अंतिम बार रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले थे। विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन वन डे सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम में भी रखा गया है। गरदन की नस खिंचने की वजह से फिलहाल वे मैदान से दूर हैं लेकिन अब इस बड़े टूर्नामेंट से पहले वह रणजी ट्रॉफी में खेलकर अपनी लय हासिल करना चाहेंगे। हालांकि सौराष्ट्र के खिलाफ वह नहीं खेल पाएंगे। लेकिन उन्होंने 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ होने वाले दिल्ली के मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। ये मुकाबला दिल्ली के मैदान पर ही खेला जाएगा। जो उनका होम ग्राउंड भी है।

उन्होंने अभी तक अपने कॅरिअर में कुल 155 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 11479 रन निकले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर 37 शतक दर्ज हैं। वहीं उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन रहा है। दूसरी तरफ 329 लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 15348 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 54 शतक जड़े हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में लगाए गए शतक के बाद से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं।

पूरी सीरीज में वह आठ बार ऑफ स्टंप के काफी बाहर की गेंद को खेलने के प्रयास में अपना विकेट गवां बैठते थे। ऑस्ट्रेलिया में भारत के 1-3 से सीरीज हारने के बाद बीसीसीआई ने अपने अनुबंधित क्रिकेटरों के लिए फिटनेस से जुड़ी कोई समस्या नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। इसी नियम के तहत अब कोहली रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं।

विराट कोहली गर्दन में खिंचाव के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आगामी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे लेकिन उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को बता दिया है कि वह आखिरी लीग मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा कि विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष (रोहन जेटली) और टीम प्रबंधन को बता दिया है कि वह रेलवे के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here