बेंगलुरू। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे बेंगलुरू टेस्ट के पांचवें दिन बारिश की संभावना है। शनिवार रात से ही आंधी और बारिश की भविष्यवाणी की जा रही है। इसको देखते हुए अब इस मैच के परिणाम में मौसम की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण हो गई है। मैच न्यूजीलैंड की तरफ झुक गया है लेकिन पहले भी ऐसी स्थितियों में गेंदबाजों ने दर्शकों को चौंकाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए मैच में अभी भी तीनों परिणामों के रास्ते खुले दिख रहे हैं।
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को दिन में एक-दो तेज़ बौछारों के साथ बारिश और तूफ़ान आ सकता है, पूरे दिन बादल बने रहेंगे। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार देर रात से लेकर रविवार शाम तक बारिश और आंधी की संभावना है।
इस मैच की बात करें तो न्यूज़ीलैंड को मैच के आखिरी दिन 107 रनों की जरूरत है। यह इतना छोटा लक्ष्य है कि एक सत्र में भी हासिल किया जा सकता है। लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं है कि भारत की जीत के रास्ते एकदम बंद हो चुके हों। यदि न्यूजीलैंड के शुरुआती विकेट जल्दी गिरते हैं तो मैच में अप्रत्याशित जीत भी भारत की झोली में गिर सकती है।
शनिवार शाम जब ख़राब रोशनी के कारण मैच रुका तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सहित पूरी टीम नाखुश दिख रही थी। इसका साफ मतलब है कि छोटे लक्ष्य को डिफेंड करते हुए भी भारतीय टीम जीत के लिए प्रयास कर सकती है।