आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में दिख सकती है मौसम की खलनायकी

0
20

कोलकाता के मौसम को लेकर आईपीएल 2025 के उद्घाटन मुकाबले के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है। यहां इस लीग के पहले मुकाबले पर बारिश का साया मंडराता दिख रहा है। 22 मार्च को ईडेन गार्डन में बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक शनिवार को कोलकाता में 22 घंटे प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जबकि 90 प्रतिशत तक बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। शाम को 77 प्रतिशत आर्द्रता रहेगी। कोलकाता में पहला मुकाबला गत विजेता शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राईडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाना है। लेकिन बारिश खलनायक बनी तो इस मैच पर पानी भी फिर सकता है। फिलहाल कोलकाता के मैदान को कवर से ढककर रखा गया है।

बता दें कि इस मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के इस 18वें संस्करण में अगले 65 दिनों में 10 टीमों के बीच 74 मैच खेले जाने हैं। ये मैच 13 अलग-अलग स्थानों पर होंगे, जिसमें 70 लीग राउंड और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर्स हैं। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। हैदराबाद 20 मई और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। इसके बाद कोलकाता 23 मई को क्वालिफायर 2 की और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here