-पिता का आरोप : बेटे को अपानित किया जा रहा था, इसलिए लिया संन्यास
टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आस्ट्रेलिया में बीच सीरीज अचानक संन्यास लेने की घोषणा के बाद गुरुवार को चेन्नई अपने घर लौट आए। बता दें कि अश्विन ने गाबा टेस्ट के अंतिम दिन अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान कर चौंका दिया था। उनको तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में ही खेलने का मौका मिला था।
संन्यास लेने के ठीक एक दिन बाद अश्विन देश लौट आए और अपने घर चेन्नई पहुंच गए हैं। उनके लौटने की खबर एक दिन पहले ही उनके प्रशंसकों को मिल चुकी थी, इसलिए वे अश्विन के एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही वहां जुट चुके थे। अश्विन को लेने उनका परिवार भी एयरपोर्ट पहुंचा था। फैंस ने अपने हीरो का एयरपोर्ट से लेकर घर पहुंचने तक जोरदार स्वागत किया। सभी से हाथ जोड़कर विनम्रता से धन्यवाद बोलकर अश्विन अपने घर के अंदर चले गए।
बाद में मीडिया से बात करते हुए अश्विन ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि अब मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय तक खेल सकता हूं, क्योंकि एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे लगता है कि अभी भी मेरे अंदर काफी कुछ देने को है। अश्विन प्रशंसकों की भीड़ देखकर अचंभित थे। उन्होंने कहा कि मैं टेस्ट क्रिकेट काफी लंबे समय से खेल रहा हूं लेकिन ऐसी भीड़ मैंने अपने घर के पास साल 2011 के वर्ल्ड कप जीतने के बाद देखी थी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि जब मैं लौटूंगा तो इतने लोग यहां आएंगे। इन्होंने तो आज मेरा दिन खास बना दिया है।
इससे पहले अश्विन के पिता रवि चन्द्रन अपने बेटे के अचानक संन्यास की घोषणा करने की खबर से स्तब्ध थे। उन्होंने कहा कि अश्विन का संन्यास लेने का फैसला उनका अपना था, इस बारे में मुझे भी बाद में ही पता चला। उन्होंने कहा कि संन्यास लेने की क्या वजह रही यह अश्विन ही जानते होंगे लेकिन मुझे लगता है कि मेरे बेटे का शायद अपमान हो रहा था।