सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक इशारा दिया तो भारतीय फैन्स के निशाने पर आ गए स्टीव बकनर

0
28

सचिन तेंदुलकर की एक्स पर एक पोस्ट आज देखते ही देखते जबर्दस्त वायरल हो गई। सचिन ने अपने पीछे खड़े तीन पेड़ों के आगे बल्लेबाजी करते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की और सवाल किया कि क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि किस अम्पायर ने विकेट को इतना लम्बा बनाया। उनकी इस पोस्ट से तहलका मच गया। फैन्स ने तुरंत ही जवाब देकर बताया कि वह और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के अम्पायर स्टीव बकनर हैंं।

दरअसल सचिन की यह पोस्ट 2003 में आस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान गाबा टेस्ट की याद दिलाने की तरफ इशारा कर रही है, जिसमें जेसन गिलेस्पी की गेंद पर सचिन को स्टीव बकनर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था, जबकि टेलिवन पर रिप्ले में साफ नजर आ रहा था कि गेंद स्टम्प के ऊपर से जा रही थी। याद रहे कि मास्टर ब्लॉस्टर को कई बार स्टीव बकनर ने ऐसी स्थितियों में आउट दिया है, जब वह आउट ही नहीं थे।

एक अन्य मौके सचिन पर स्टीव बकनर के गलत फैसले का शिकार तब भी बने जब पाकिस्तान के खिलाफ 2005 के कोलकाता टेस्ट में उनको बकनर ने अब्दुल रज्जाक की गेंद पर कॉट बिहाइन्ड करार दिया था। हालांकि गेंद का बल्ले से सम्पर्क ही नहीं हुआ था। बकनर ने 1992 से 2007 तक लगातार पांच विश्व कप फाइनल में अम्पायरिंग की थी।

सचिन ने अपने क्रिकेट कॅरिअर ने दौरान कभी भी अपने खिलाफ विवादास्पद फैसले देने वाले अम्पायरों पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की। खासकर स्टीव बकनर जैसे उनके खिलाफ फैसले देने वाले अम्पायर पर भी। स्टीव बकनर ने उन्हें कुछ मौकों पर तो तब गलत तरीके से आउट करार दिया जब सचिन टीम इंडिया की संकट में घिरी पारी को उबार रहे थे।

टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस पोस्ट पर अपनी राय पोस्ट की है। आकाश चोपड़ा और इरफान पठान ने सचिन तेंदुलकर की पोस्ट पर कमेंट कर स्टीव बकनर का नाम लिया। बता दें कि स्टीव बकनर ने 1989 से 2009 128 टेस्ट मैचों और 181 वन डे मैचों में अम्पायरिंग की थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here