आस्ट्रेलिया में केएल राहुल से करवाई ओपनिंग, क्या अभिमन्यु ईश्वरन को करना होगा और इंतजार?

0
28

इंडिया ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच गुरुवार को शुरू हुए दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की मौजूदगी के बावजूद केएल राहुल से ओपनिंग करवाकर क्या टीम मैनेजमेंट की ओर से यही संकेत दिए जा रहे हैं कि अभिमन्यु ईश्वरन फिर बेंच पर बैठे दिखेंगे? न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल को खराब फॉर्म के चलते ड्रॉप किया गया था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के पहले और दूसरे टेस्ट के भी न खेलने की संभावना को देखते हुए केएल राहुल को पहले ही आस्ट्रेलिया रवाना कर दिया गया।

यशस्वी के साथी ओपनर की तलाश जारी

उन्हें फॉर्म तलाशने के लिए आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम में शामिल कर ओपनिंग के लिए उतार दिया गया। लेकिन वहां पहुंचने के बाद भी उनकी फॉर्म नहीं बदली और वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। संकट यह है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब सिर्फ दो हफ्ते और बचे हैं लेकिन अभी तक यशस्वी जयसवाल के जोड़ीदार की तलाश पूरी नहीं हो पाई है। बीसीसीआई के तेवर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार के बाद से काफी बदले हुए हैं। ऐसे में अब इस सीरीज में किसी भी वजह से हुआ खराब प्रदर्शन सीनियर खिलाड़ियों के लम्बे कॅरिअर के दु:खद अंत का कारण बन सकता है।

अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला फिलहाल खामोश

घरेलू क्रिकेट में कई शतक और ढेर सारे रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन का बल्ला आस्ट्रेलिया पहुंचते ही खामोश हो गया है। अभी तक उनके बल्ले से तीन पारियों में सिर्फ 19 रन ही निकले हैं। ऐसे में रोहित शर्मा पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो यशस्वी जयसवाल के साथ दूसरा ओपनर कौन होगा, यह सवाल टीम मैनेजमेंट को परेशान कर रहा होगा। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी रनों के लिए लगातार जूझ रहे हैं। कोढ़ में खाज की स्थिति तब बन गई जब केएल राहुल भी ओपनिंग स्लॉट के लिए हुई आजमाइश में फेल हो गए।

इस बार साई सुदर्शन खाता भी न खोल सके

आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ साई सुदर्शन और देवदत्त पड्डीकल ही सफल रहे। सुदर्शन ने पहली मैच में शतक लगाया था, जबकि पड्डीकल ने भी दो अच्छी पारियां खेली थीं। गुरुवार को भी वे सेट होने के बाद 26 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि सुदर्शन इस बार खाता तक नहीं खोल सके। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (4) भी फिर सस्ते में आउट हो गए। पहले सेशन में ही इंडिया ए की आधी टीम 65 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी।

ध्रुव जुरैल ने खेली 80 रनों की जांबाज पारी

एक तरफ से विकेटों का गिरना जारी था, तो दूसरे छोर से ध्रुव जुरैल मौर्चा संभाले अकेले दम मेजबान आक्रमण से टक्कर ले रहे थे। जुरैल ने दो छक्कों और छह चौकों की मदद से बेहद महत्वपूर्ण 80 रन टीम को दिए। पूरी टीम 161 रन बनाकर आउट हो गई। आस्ट्रेलिया ए के माइकल नेजर ने 27 रन देकर चार और वेबस्टर ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। इंडिया ए के बल्लेबाज एक बार फिर आस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने मजबूर दिखे।

आस्ट्रेलिया ए के 53 रन पर दो विकेट गिरे

आस्ट्रेलिया ए ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 53 रन बना लिए थे। कप्तान नैथन मैक्सवीने मुकेश कुमार की गेंद पर 14 रन बनाकर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए जबकि कैमरॉन बैंक्रॉफ्ट सिर्फ तीन रने बनाने के बाद खलील अहमद की गेंद पर कोटियान को कैच थमाकर वापस हो लिए। स्टम्प के समय क्रीज पर मार्कस हैरिस 26 और सैम कान्सटास एक रन बनाकर खेल रहे थे।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here