रोहित शर्मा ही होंगे इंग्लैंड टूर पर भारतीय टीम के कप्तान? सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट तो यही संकेत दे रहा

0
9

– रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा को ग्रेड वन+ में रखा गया, इस ग्रुप में सिर्फ चार खिलाड़ी
– ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की भी हुई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में वापसी

क्या यह मान लिया जाए कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा हाल फिलहाल संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ जून में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साल 2024-25 के लिए जो सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा की है उसमें ये तीनों खिलाड़ी देश के उन चार खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें ग्रेड वन+ में रखा गया है। ग्रेड वन+ में चौथे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं। यानि कि अब यह साफ हो गया है कि आस्ट्रेलिया के असफल दौरे के बाद इन तीनों खिलाड़ियों पर छाए आशंका के काले बादल छंट चुके हैं और तीनों फिर बीसीसीआई की प्लानिंग में शामिल हो गए हैं।

बता दें कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा लगातार खराब फार्म में रहे थे। उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे थे। यहां तक कि रोहित शर्मा को खुद को आखिरी टेस्ट से अलग रखने का फैसला लेना पड़ा था। विराट कोहली जिन्होंने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था उसके बाद कोई कमाल नहीं दिखा सके थे। इस सीरीज में जडेजा की फॉर्म भी अच्छी नहीं थी। इसी के बाद यह चर्चा भी शुरू हो गई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट कॅरिअर खत्म हो गया है और उनकी तरफ से संन्यास की घोषणा करने की औपचारिकता भर शेष है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

खासकर रोहित शर्मा टेस्ट ही नहीं बल्कि वन डे भी अभी खेलते रहना चाहते हैं, इसका वे पहले ही संकेत दे चुके हैं। संभवत: वे 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं, क्योंकि वे एक बार कह चुके हैं कि मैं भारत के लिए वन डे का विश्व कप जीतना चाहता हूं। पिछले वन डे वर्ल्ड कप में उन्होंने टीम इंडिया को फाइनल से पहले तक अपने नेतृत्व में सभी मैच जितवाए थे लेकिन दुर्भाग्यवश फाइनल में उनकी टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

सोमवार को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है। इसमें कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। यह कॉन्ट्रेक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक है। इनमें सभी 34 प्लेयर्स को चार ग्रेड में बांटा गया है, जिसमें ए+, ए, बी और सी ग्रेड हैं। भारत ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था। सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में उन प्लेयर्स को भी जगह मिली है, जो चैंपियंस ट्रॉफी की स्क्वाड में शामिल रहे हैं।

रोहित-कोहली, जडेजा व बुमराह ए+ ग्रेड में

बीसीसीआई ने ए+ ग्रेड में सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है। इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। रोहित, कोहली और जडेजा अभी सिर्फ टेस्ट और वन डे मैचों में खेलते हैं। ग्रेड-ए+ में खेलने वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपए मिलते हैं।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी लौटे
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके बाद दोनों प्लेयर्स ने घरेलू क्रिकेट में खेला। वहीं अय्यर ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा था। इसी वजह से दोनों की वापसी हुई है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद रविचंद्रन अश्विन को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किया गया है।

ग्रेड-ए में 6 खिलाड़ी
ग्रेड-ए में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत शामिल हैं। ग्रेड-ए में बीसीसीआई ने इन 6 प्लेयर्स को ही शामिल किया है। ग्रेड-बी में बीसीसीआई ने पांच प्लेयर्स को मौका दिया है। इनमें सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। ग्रेड-बी में खेलने वाले प्लेयर्स को 3 करोड़ रुपए मिलते हैं।

ग्रेड-सी में ये खिलाड़ी हैं शामिल-
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

खिलाड़ियों के अनुबंध ग्रेड और वेतन:
ग्रेड ए+ – 7 करोड़ रुपए
ग्रेड ए – 5 करोड़ रुपए
ग्रेड बी – 3 करोड़ रुपए
ग्रेड सी – 1 करोड़ रुपए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here