क्या पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला फिर गरजेगा

0
6

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली के विकेट पर विपक्षी टीम की खास नजर होगी, क्योंकि विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी रन बनाए हैं। खासकर बड़े मुकाबलों में किंग कोहली पाकिस्तानी आक्रमण की खूब धज्जियां उड़ाते रहे हैं। हालांकि इन दिनों इस दिग्गज बल्लेबाज की फॉर्म ठीक नहीं है लेकिन यह भी सभी जानते हैं कि विराट जैसे बड़े खिलाड़ी कभी भी बड़ी पारी खेल सकते हैं। दुबई की धीमी पिच पर विराट कोहली के लिए पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद कड़ी परीक्षा साबित हो सकते हैं। मिडिल स्टम्प पर पड़कर ऑफ स्टम्प के बाहर निकलने वाली गेंदों पर कोहली लगातार विकेट गंवा रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में और बांग्लादेश से पिछले मैच के दौरान विराट कोहली को लेग स्पिनरों ने खासा परेशान किया था। इंग्लैंड के आदिल रशीद ने दो मैचों में उन्हें आउट किया था, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में वह लेग स्पिनर रिशाद हुसैन का शिकार बन गए थे। पाकिस्तान के अबरार अहमद की बात करें तो उनकी फॉर्म शानदार दिख रही है। उन्होंने 8 एक दिनी मुकाबलों में 14 विकेट लेकर पाकिस्तान की टीम में अपना स्थान एक तरह से पक्का कर लिया है।

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का वनडे में 50 से अधिक का औसत उन्हें टीम इंडिया में सबसे अलग रखता है। किंग कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैचों के दौरान खूब गरजा है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 मैचों की 16 पारियों में 52.15 के औसत से 678 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम तीन शतक और 2 अर्धशतक भी हैं, जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100.30 का रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here