दुबई। भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चार विकेट से शिकस्त दे अंक तालिका में अपना खाता खोल लिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच में टीम इंडिया को खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान पर आसानी के साथ जीत मिल गई। भारत को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला था जो उसने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर हासिल कर लिया।
भारत को पहला झटका जल्दी लग गया। उसने 18 के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना (7) के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था। इसके बाद शेफाली वर्मा (32) और जेमिमा रोड्रिक्स (23) के बीच दूसरे विकेट लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। हरमनप्रीत कौर (29) रिटायर हर्ट हुईं, जबकि दीप्ति शर्मा (7) ने संजाना (4) के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया।
भारत को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उसका अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को श्रीलंका से होगा। भारत की जीत में टीम इंडिया के गेंदबाजों का रोल काफी अहम रहा। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप की अंक तालिका में फायदा हुआ है। वहीं पाकिस्तान की स्थिति पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है।
भारत की महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 105 रनों पर रोक दिया।
इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 108 रन बनाकर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने अंक तालिका में श्रीलंका की टीम को पीछे कर दिया है। वह अब चौथे स्थान पर है। वहीं श्रीलंकाई टीम 5वें नंबर पर आ गई है। भारतीय टीम को अभी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से भी अपने मैच खेलने हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने तीन विकेट झटके। वहीं श्रेयंका पाटिल को भी दो सफलताएं मिलीं। इसके अलावा रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और आशा सोभना ने एक-एक विकेट झटके।
इन गेंदबाजों ने पाकिस्तान को इस मैच में पूरी तरह से बांधकर रखा और तेजी से रन बनाने का एक भी मौका नहीं दिया। अरुंधति रेड्डी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने तीन विकेट के अलावा अपने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए।