महिला टी- 20 वर्ल्ड कप : इस जीत से भारत को बहुत ज्यादा लाभ नहीं

0
15

दुबई। आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप में भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पाकिस्तान को मात देने में कामयाबी जरूर मिली लेकिन इस जीत से उसे बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ है। हालांकि अभी भारत के दो मैच और बाकी हैं, जिसमें उसकी भरपाई की जा सकती है। भारत की इस विश्व कप में यह पहली जीत है। भारत के लिए तनाव की सबसे बड़ी वजह नेट रन रेट है, जो अभी तक मानइस में ही है।

भारतीय टीम की टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर ये छठी जीत है। इससे पहले जो मैच हुए थे, उसमें से पाकिस्तान की टीम केवल दो ही मुकाबले जीत पाई थी। जहां तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बात है तो टीम इंडिया ने अब तक पाकिस्तान को 14 बार हराया है, जबकि पाकिस्तान केवल तीन ही मैच जीत सका है।

मसला रन रेट का फंस रहा
भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब उसका नेट रन रेट है, जो अभी भी माइनस में ही है। इस मुकाबले से पहले भारत कर नेट रन रेट -2.900 था, जो अब हल्का सा बढ़कर -1.217 हो गया है। लेकिन टीम इंडिया अब श्रीलंका को पछाड़कर चौथे नम्बर पर पहुंच चुकी है।

श्रीलंकाई टीम अपने दोनों मैच हार चुकी है। उसका अगला मुकाबला भारत से ही होना है। पाकिस्तान का इस मैच से पहले नेट रन रेट +1.550 था, जो अब घटकर 0.555 हो गया है। लेकिन वह अभी भी नम्बर तीन पर बनी हुई है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के ग्रुप की बात की जाए तो न्यूजीलैंड की टीम अभी भी पहले नंबर पर है। उसने अभी तक एक ही मैच खेला है और उसमें उसे जीत मिली है, उसका नेट रन रेट +2.900 का है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम एक मैच में एक जीत के साथ दो अंक और +1.908 के रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है।

दोनों ग्रुपों से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। यानि भारत को अब यहां से अपने बचे हुए दोनों मैच हर हाल में जीतने ही होंगे, अगर एक भी मैच हारे तो फिर सेमीफाइनल में जाने की राह काफी हद तक मुश्किल हो जाएगी। भारत का नेट रन रेट काफी कम है। भारतीय टीम 10.2 ओवर में मुकाबला जीत जाती तो उसका पॉजिटिव नेट रन रेट हो सकता था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here