महिला टी-20 वर्ल्ड कप : न्यूजीलैंड से मिली हार से भारत के लिए स्थितियां बिगड़ीं

0
13

संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे महिला टी20 विश्व कप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को भारत पर 58 रनों से जीत दर्ज की। इस हार के बाद टीम इंडिया का नेट रन रेट काफी खराब हो गया है जिसका असर सेमीफाइनल की दौड़ पर पड़ सकता है या यह भी कह सकते हैं कि इस हार से भारत पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है।

ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन के अर्धशतक की बदौलत कीवी टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय बैटर्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और टीम 19 ओवर में सिर्फ102 रन बनाकर आुट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए लिया ताहुहु ने तीन विकेट चटकाए।

भारतीय टीम इस मैच में बिल्कुल कलर ऑफ दिखी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत ही बिगड़ गई। दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा का विकेट निकल गया। वे ईडन कार्सन का शिकार बनीं। पांचवें ओवर में स्मृति मंधाना (12) को भी कार्सन ने चलता किया। हरमनप्रीत कौर (15) को रोजमेरी मेयर ने आउट किया, जबकि लिया तहुहू ने जेमिमाह रॉड्रिग्स (13), ऋचा घोष (12), दीप्ति शर्मा (13) का शिकार किया। अरुंधति रेड्डी (एक) और पूजा वस्त्रकर (आठ),रेणुका सिंह (शून्य) पर आउट हुई। न्यूजीलैंड की ओर से रोजमेरी मेयर ने चार विकेट लिए।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सोफी डिवाइन के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन बनाए। डिवाइन 36 गेंद में 57 रन बनाकर नाबाद लौटीं। पहले बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 55 रन बनाए। इसके बाद 8वें ओवर में अरुंधति रेड्डी ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने सूजी बेट्स (27) को आउट किया।

आशा शोभना ने जॉर्जिया प्लिमर (34) को आउट करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई। अमेलिया कर रन आउट होने के बाद भी बच गईं थीं क्योंकि अंपायर ने गेंद को डेड कह दिया था, जिसके बाद उन्होंने दूसरा रन लिया था। हालांकि अगली ही गेंद पर रेणुका ने उन्हें पवेलियन भेजा। डिवाइन और ब्रुक हालिडे (12 गेंद में 16 रन) ने महज 4.2 ओवर में 46 रन की साझेदारी निभाई जिससे पिच को देखते हुए न्यूजीलैंड अच्छा स्कोर बनाने में सफल रही। भारत की ओर से रेणुका ने 2, रेड्डी और शोभना को 1-1 विकेट मिला।

जेमिमा रोड्रिग्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद को डेड घोषित करने के अंपायरों के निर्णय का सम्मान किया, लेकिन यह निर्णय विशेष रूप से कठोर लगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से भारत पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। भारत अंक तालिका में अपने ग्रुप में पांचवें नम्बर पर खिसक गया है जो उसके अभियान के लिए काफी बुरा है।

दरअसल, टीम इंडिया का नेट रन रेट इस हार के बाद काफी खराब हो गया है जिसका असर सेमीफाइनल की रेस पर पड़ सकता है। इस हार के बाद भारत का नेट रन रेट 2.900 हो गया है, जो टूर्नामेंट में खेल रहीं सभी टीमों से खराब है।
भारत को अब अपने अगले तीनों मुकाबले न सिर्फ जीतने होंगे। यदि एक में भी उसे हार मिलती है तो उसके अभियान का समापन हो जाएगा। भारत को अब पाकिस्तान, श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने हैं। उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार को भूलकर पूरी ताकत के साथ अगले मुकाबलों को जीतना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here