महिला टी-20 विश्व कप : भारत को हर हाल में हराना होगा पाकिस्तान को

0
17

दुबई। भारतीय फैंस के लिए रविवार का दिन काफी महत्वपूर्ण गुजरने वाला है। ग्वालियर में जहां भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा, वहीं दुबई में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के एक बेहद अहम मुकाबले में आमने-सामने होंगीं। इस मैच का आयोजन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

टीम इंडिया को इसी स्टेडियम पर अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पाकिस्तान की टीम अपने पहले मुकाबले को जीतकर यहां आ रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी मायने रखता है। इस मैच को टीम इंडिया अगर हार जाती है तो उनके लिए सेमीफाइनल में जाना और भी मुश्किल हो जाएगा, इसलिए उसे हर हाल में पाकिस्तान को हराना होगा।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच काफी धीमी है। इस विकेट पर बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वर्ल्ड कप में अब तक यहां खेले गए मुकाबलों में काफी कम स्कोर बने हैं। न्यूजीलैंड ने जरूर टीम इंडिया के खिलाफ 160 रन बनाए थे। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच लो स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है। माना जा रहा है कि इस विकेट पर टॉस जीतना और पहले गेंदबाजी करना बेहतर होगा, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को परिस्थितियों का आकलन करने का मौका मिलेगा।

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 15 मैच खेले हैं। इन मैचों में से 12 में उसने जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैचों में भारत को हराया है। पकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले में एशिया की चैंपियन टीम श्रीलंका को हराया है।

दोनों टीमें
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

पाकिस्तान: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तुबा हसन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here