शारजाह में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक करो या मरो के मुकाबले में रोमांचक संघर्ष के बाद नौ रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने भारत के विश्व कप अभियान को भी लगभग खत्म कर दिया है। अंतिम ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी, लेकिन वो नहीं बना सकी।
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों का लक्ष्य तय किया था। जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम अब बाहर होने की कगार पर आ खड़ी हुई है।
मैच में भारतीय टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं, मगर वो टीम को जीत नहीं दिला सकीं। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने 29 रन बनाए, जबकि शेफाली वर्मा ने 20 रन बनाए।
इस मैच में एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करने वाली ताहलिया मैक्ग्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में ओपनिंग बल्लेबाज ग्रेस हैरिस के बल्ले से 40 रनों की पारी देखने को मिली तो वहीं कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा और एलिस पेरी ने 32-32 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी में रेणुका सिंह और दीप्ति ने जहां 2-2 विकेट हासिल किए तो वहीं श्रेयंका, पूजा और राधा यादव 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहीं। टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतना अहम था।