अमेलिया केर के आलराउंड खेल से न्यूजीलैंड ने पहली बार महिला टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराकर अपने नाम कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट 158 रन बनाए। अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 43 रन, ब्रुक हैलीडे ने 38 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 126 रन ही बना सकी। टीम से लीारा वोल्वार्ड्ट (33) ही सबसे बड़ी पारी खेल सकी।
दूसरी ओर इसी के साथ सूजी बेट्स ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली खिलाड़ी की उपाधि अपने नाम की और 334 मैच के साथ भारत की मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंनं 333 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले थे।
टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बेट्स ने 42 मैच की 42 पारियों में 31.17 की औसत से 1,216 रन बनाए।
इसी के साथ कीवी टीम ने पहली बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता। कीवी टीम ने साल 2009 और 2010 का टी-20 विश्व कप फाइनल खेला था। हालांकि, उसे हार मिली थी।
बात अगर अमेलिया के खेल की करें तो उन्होंने 38 गेंदों पर चार चौके सये 43 रन का स्कोर किया वो भी स्ट्राइक रेट 113.16 के साथ।
इसके बाद उन्होंने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए और वह इस टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी बन गईं। उन्होंने इस विश्व कप में 15 विकेट हासिल किए।