कानपुर। यूपी टीम ने रविवार को चंडीगढ़ में महिला अंडर-19 टी-20 ट्रॉफी के लिए चल रही प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से धूल चटाते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इसी के साथ प्वाइंट टेबल में दो जीत के साथ आठ अंक जुटा यूपी तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। झारखंड भी आठ ही अंकों के साथ बेहतर रन रेट से दूसरे, जबकि बंगाल 12 अंक लेकर पहले स्थान पर है।
चंडीगढ़ में खेले गये ग्रुप-ई के इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट पर केवल 56 रन बनाए। लॉजेन अशफाक ने (नाबाद 30) और तदार ओमो (10) के अलावा कोई बैटर विकेट पर खड़ी नहीं हो सकी। यूपी के लिए चांदनी शर्मा ने 2, विदुशी मिश्रा और भूमि सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
छोटे से लक्ष्य को यूपी की सलामी जोड़ी ने बिना अलग हुए 7.4 ओवर में हासिल कर लिया। कप्ताम रमा कुशवाहा ने नाबाद 27 और शुभ चौधरी ने नाबाद 23 रनों का योगदान किया।