बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अन्तर्गत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूदा सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस सीरीज के नतीजे से ही तय होगा कि दोनों में से कौन सी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगी। फिलहाल तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने से सबसे ज्यादा फायदा दक्षिण अफ्रीका को हुआ है, क्योंकि गाबा टेस्ट में रिजल्ट न आने से यह टीम अभी भी नम्बर वन के स्पॉट पर बरकरार है।
दक्षिण अफ्रीका का पीसीटी 63.33 का है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बावजूद दूसरे नंबर पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी अभी 58.89 का है। टीम इंडिया की बात करें तो उसका पीसीटी 55.89 का है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसके लिए संभावना नहीं बची है। उसके अभी भी डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने की संभावना है।
दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद जारी है। ऐसे समझिये दक्षिण अफ्रीका की टीम के दो टेस्ट बाकी हैं। टीम अपने घर पर पाकिस्तान से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। यदि दक्षिण अफ्रीका यहां से एक भी मैच जीतने में कामयाब होती है तो उसकी इंग्लैंड में होने वाले फाइनल के लिए उड़ान पक्की हो जाएगी। भारत को अब सिर्फ दो मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के खेलने बाकी रह गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया भारत से दो मैच खेलने के बाद श्रीलंका से उसके घर पर दो टेस्ट मैच और खेलेगी। अर्थात दक्षिण अफ्रीका, भारत और आस्ट्रेलिया में से कोई भी दो टीमें डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेल सकती हैं।