– पिंक बॉल से एडिलेड में 6 दिसम्बर से खेला जाना है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट
– मिचेल मार्श की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को किया शामिल
पर्थ टेस्ट मैच जीतने के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की प्वाइंट टेबल पर फिलहाल टीम इंडिया ही टॉप पर है। उसे डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए लगातार अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 की हार ने उसके समीकरण बिगाड़ दिए हैं। हालांकि अभी चार टेस्ट मैच उसे और खेलने हैं। यदि इनमें टीम इंडिया का पहले टेस्ट जैसा प्रदर्शन रहता है और तीन टेस्ट वह और जीत जाती है तो फाइनल खेलना तय है। इसी को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया अब अगले मैचों की तैयारी में जुट गई है। आस्ट्रेलिया प्वाइंट टेबल पर दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है।
टीम इंडिया दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव कर सकती है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी पर देवदत्त पड्डिकल और ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ सकता है। दिन/रात का यह टेस्ट एडिलेड में 6 दिसम्बर से खेला जाना है। दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से होगा। 5 टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया पर्थ टेस्ट 295 रनों के भारी अंतर से जीतकर 1-0 की बढ़त ले चुकी है।
मिचेल मार्श की जगह ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मौका
पहला टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद आस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव होने की संभावना है। मिचेल मार्श जो कि पूरी तरह फिट भी नहीं हैं, दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। मार्श की जगह आस्ट्रेलिया टीम ने शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलने वाले ब्यू वेबस्टर दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। 30 वर्षीय धाकड़ ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को मिचेल मार्श के कवर के रूप में टीम में जगह दी गई है। भारत ए के खिलाफ अनौपचारिक ‘टेस्ट’ सीरीज में वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया ए के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने सात विकेट भी लिए थे।
पिंक बॉल से अभ्यास मैच 30 नवंबर से
टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट से पहले एक तीन दिन का अभ्यास मैच भी खेलना है। यह मुकाबला शनिवार से खेला जाएगा। भारतीय टीम यह मैच एडिलेड टेस्ट से पहले पिंक बॉल से खेलने की तैयारी के रूप में लेगी। पड्डिकल को पहले टेस्ट की टीम में शुभमन गिल के घायल होने पर अचानक ही शामिल किया गया था। पड्डिकल पहले टेस्ट में बल्ले से कोई कमाल भी नहीं दिखा सके। उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर 25 रन ही बनाए थे।
शुभमन गिल लौटे तो बाहर होंगे ध्रुव जुरेल
एक अन्य बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे। हालांकि उन्होंने अनाधिकृत टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने में सफलता प्राप्त की थी। पड्डिकल भी अनाधिकृत टेस्ट मैच में अर्द्धशतकीय पारी खेलने से निगाह में आए थे। पड्डिकल की तरह ही जुरेल को भी दूसरे टेस्ट में मौका मिलने की संभावनाएं काफी कम हैं। गिल की वापसी होती है तो जुरेल का बाहर बैठना तय है।
मोहम्मद शमी को अभी नहीं भेजा जाएगा आस्ट्रेलिया
एक साल बाद मैदान पर लौटे 34 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी और सैय्यद मुश्ताल अली ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित कर दी है। लेकिन बीसीसीआई उनको लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया केनए तेज गेंदबाज, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी ने पहले टेस्ट में अपनी-अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। रेड्डी की बल्लेबाजी में तो क्रिकेट विशेषज्ञों को पुराने समय के कपिलदेव की झलक भी मिल रही है। साफ है कि शमी को अभी आस्ट्रेलिया नहीं भेजा जाएगा।
केएल राहुल को रोहित शर्मा के लिए खाली करना पड़ेगा ओपनिंग स्लॉट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने आते ही नेट पर समय बिताकर साफ संकेत दे दिये कि वे टीम में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब इसको देखते हुए केएल राहुल को रोहित शर्मा के लिए ओपनिंग स्लॉट खाली करना पड़ेगा। केएल राहुल ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में धैर्य दिखाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसको देखते हुए उनका दूसरे टेस्ट में खेलना लगभग तय नजर आ रहा है लेकिन उनको बल्लेबाजी क्रम में अब नीचे आना पड़ सकता है।