आस्ट्रेलिया ए ने 2-0 से सीरीज जीती, ध्रुव जुरेल ने टीम मैनेजमेंट को प्रभावि किया

0
19

-आस्ट्रेलिया ए ने दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में इंडिया ए को छह विकेट से हराया
– ध्रुव जुरेल ने इस मैच की दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाए, प्रसिद्ध कृष्णा भी चमके

इंडिया ए को एमसीजी में आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपना दूसरे अनाधिकृत टेस्ट में शुरुआती सफलताएं मिलने के बावजूद छह विकेट से करारी शिकस्त मिली। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ए ने यह सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। इंडिया ए की ओर से रखे गए 168 रनों के लक्ष्य को आस्ट्रेलिया ए ने सैम कॉन्स्टास (73) और वेबस्टर (46) के बीच पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में बनाए गए 96 रनों की मदद से मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। आस्ट्रेलिया ए के चार विकेट सिर्फ 73 रनों पर गिर चुके थे। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 229 रन बनाए थे।

सुबह टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 73 रनों से आगे खेलते हुए अपने स्कोर को 229 रन तक पहुंचाया। इसमें ध्रुव जुरेल के 68, नीतीश रेड्डी के 38, तनुष कोटियान के 48 और प्रसिद्ध कृष्णा के 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जुरेल की दोनों पारियों में टेस्ट लेवल पर जरूरी धैर्य और शॉट सलेक्शन गजब का था। इन दोनों पारियों ने उनका बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली पांच टेस्ट मैचों की लम्बी सीरीज में अंतिम एकादश के लिए दावा ठोक दिया है।

इस मैच से यशस्वी जयसवाल के जोड़ीदार की तलाश भले ही पूरी न हो सकी हो लेकिन ध्रुव जुरेल के रूप में भरोसेमंद मध्यक्रम बल्लेबाज जरूर मिल गया है। जुरेल ने तब दोनों पारियों में अर्द्धशतक लगाए जब दूसरी छोर से बल्लेबाज एक के बाद एक आउट हो रहे थे। टीम प्रबंधन को अब यह तय करने में खास दिक्कत नहीं होगी कि मध्यक्रम में केएल राहुल को रखना है या जुरेल को। इस मैच में मीडियम पेसर प्रसिद्ध कृष्णा का भी शानदार प्रदर्शन रहा। प्रसिद्ध ने दोनों पारियों चतुराई के साथ गेंदबाजी की और विकेट भी चटकाए।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here