बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त ले चुकी टीम इंडिया ने पिंक बॉल से खेले गए दो दिवसीय अभ्यास मुकाबले में आस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन को छह विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में डे-नाइट फॉर्मेट में पिंक बॉल से 6 दिसम्बर से खेलना है। इसी की तैयारी के लिए यह अभ्यास मैच खेला गया। खास बात यह रही कि मुकाबले के बाद यशस्वी जयसवाल के खिलाफ तेज गेंदबाजों ने उनके शरीर पर निशाना भी साधा।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर प्राइम मिनिस्टर इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिस कारण दूसरे दिन 46-46 ओवर का मुकाबला रख दिया गया। प्राइम मिनिस्टर इलेवन 43.2 ओवर में 240 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि टीम इंडिया ने इसके बाद भी पूरे 46 ओवर बैटिंग की और 5 विकेट खोकर 257 रन बनाए।
शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली, जबकि यशस्वी जयसवाल ने भी 45 रन बनाए। पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार 161 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल इस मुकाबले में तेज गेंदबाजों के निशाने पर रहा। जैक की गेंद उनके हेलमेट में भी लगी। हालांकि यशस्वी को कोई चोट नहीं लगी। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान भी हुआ।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में ओपनर की भूमिका में नहीं आए। उन्होंने केएल राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करने के लिए भेजा, जबकि वह खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए। केएल राहुल 27 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए, जबकि रोहित सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंग्टन सुंदर ने 42-42 रन बनाए, जबकि रविन्द्र जडेजा ने 27 रन बनाए।
इससे पहले प्राइम मिनिस्टर इलेवन के लिए सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास ने एक छक्के और 14 चौके लगाते हुए 107 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा हैन जैकब्स ने 61 और जैक क्लेटन ने 40 रनों की पारी खेली। भारत के लिए हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 44 रन देकर चार विकेट लिए। आकाश दीप ने भी दो विकेट लिए।