फैसला : हाईब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी

0
25

अंतत: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ही चली। एक बड़े फैसले के तहत अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को हाईब्रिड मॉडल पर खेलने को लेकर दोनों क्रिकेट बोडार्ें के बीच आम सहमति बन गई है। पाकिस्तान अपनी यह बात मनवाने में जरूर सफल हो गया कि भारत और पाकिस्तान को दिए जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंटों में एक सी ही व्यवस्था लागू रहेगी। अर्थात पाकिस्तान भी भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंटों में अपनी टीम नहीं भेजेगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी इसे हाईब्रिड मॉडल पर कराने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट को लेकर लम्बे समय से चली आ रहे उहापोह की स्थिति भी अब खत्म हो गई है। नए कार्यक्रम के मुताबिक अब ये टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में कराया जाएगा। इसे लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच समझौता हुआ है। अब भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा।

बीसीसीआई और पीसीबी दोनों सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमत हुए हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान लीग मैच के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा। इसका मतलब है कि भारत जब 2025 में महिला वन डे विश्व कप की मेजबानी करेगा तो उसमें भी पाकिस्तान की टीम भारत में नहीं खेलेगी, बल्कि किसी तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान के मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान उस मुकाबले को कोलंबो में खेलेगा। हाईब्रिड मॉडल पर चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के चलते अब पीसीबी को कोई मुआवजा भी नहीं मिल सकेगा। गौरतलब है कि भारत सरकार ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी थी। ऐसे में हाईब्रिड मॉडल ही एकमात्र विकल्प था। आईसीसी के एक अधिकारी के मुताबिक शनिवार को एक वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें जय शाह ब्रिसवेन से जुड़ेंगे। भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here