– फिरोजाबाद की लेफ्ट ऑर्म स्पिनर को टीम इंडिया में मिली है जगह
कानपुर। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की टीम इंडिया में धमक लगातार बढ़ रही है। फिरोजाबाद की सोनम यादव के रूप में एक और खिलाड़ी को इंडिया टीम में जगह मिली है। सोनम एसीसी महिला अंडर-19 एशिया कप के लिए घोषित भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहीं। एक पूर्व रणजी क्रिकेटर ने कहा कि अब उन छोटे-छोटे शहरों से भी प्रतिभाएं निकल रही हैं जहां सुविधाएं काफी कम हैं, यह यूपी क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अब हमें इंतजार है इस लेफ्ट ऑर्म स्पिनर को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने का। बता दें कि यह टूर्नामेंट मलेशिया के कुआलालंपुर में बेयूमास क्रिकेट ओवल में खेला जाएगा। भारत को अपना पहला मुकाबला 15 दिसम्बर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है, जबकि दूसरे मुकाबले में उसका सामना 17 दिसम्बर को नेपाल की टीम से होगा।
सोनम का क्रिकेट भी काफी मुश्किलों में पला बढ़ा। वह एक ऐसे परिवार से निकली प्रतिभा हैं, जिनके पास टीम इंडिया में खेलने का सपना पूरा करने के ल्िलिए सिवाय कड़ी मेहनत के अन्य विकल्प नहीं था। उनके पिता एक कारखाना श्रमिक हैं जिन्होंने अपनी बेटी के टैलेंट पर दिक्कतों को कभी हावी नहीं होने दिया। यूपीसीए निदेशक प्रदीप गुप्ता सोनम की सफलता पर काफी खुश हैं।
भारतीय टीम: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी त्रिशा, कमलिनी जी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, नन्दना एस।
स्टैंडबाय: हर्ले गाला, हैप्पी कुमारी, जी काव्या श्री, गायत्री सुरवेसे। रिजर्व खिलाड़ी : प्राप्ति रावल
सोनम यादव टाटा डब्ल्यूपीएल की ऑक्शन लिस्ट में भी
टाटा डब्ल्यूपीएल के लिए बेंगलुरू में 15 दिसम्बर को मिनी ऑक्शन के लिए जिन 120 खिलाड़ियों की सूची जारी की है उनमें भी सोनम यादव का नाम है। यूपी से कुल 7 खिलाड़ियों पर बोली लगने की संभावना है। अन्य खिलाड़ियों में प्रयागराज से फलक नाज और शिप्रा गिरी, आगरा से पूनम यादव, आरुषी गोयल और कानपुर से अर्चना देवी व तृप्ति सिंह हैं।